पटना, अक्टूबर 12 -- रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि डॉ. लोहिया भारतीय राजनीति के महान योद्धा थे। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को जमीन पर उतारा। लोहिया जीवन पर्यंत दलितों, पिछड़ों, अकलियतों तथा गरीब-गुरबों के लिए संघर्ष करते रहे। राजद लोहिया के आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है तथा इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना ही डॉ. लोहिया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर डॉ. सुनील कुमार सिंह, बीनू यादव, अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, मो. कामरान, विनय कुमार, सुदय यादव, एजाज अहमद, सीताराम यादव, लालदास राय, अरुण कुमार यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह अन्य नेताओं ने भी डॉ. लोहिया को श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...