महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज। राजर्षि जनक विश्वविद्यालय जनकपुरधाम नेपाल ने लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज आनंदनगर के प्राचार्य डॉ. राम पांडेय को ग्लोबल एक्सीलेंस एजुकेटर अवार्ड प्रदान किया है। डॉ. पांडेय को यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दिया गया है। राजर्षि जनक यूनिवर्सिटी जनकपुरधाम नेपाल ने वैश्विक सततता : शिक्षा, साहित्य, मानविकी और विज्ञान का समन्वय विषय पर 26 और 27 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया था‌। इस सेमिनार में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. पांडेय को विश्वविद्यालय ने आमंत्रित किया था। सेमिनार में राजर्षि जनक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमर प्रसाद यादव एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार यादव ने डॉ. पांडेय को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट सहित सभी श...