बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादक व संगीतकार डॉ. रंजन कुमार को कला संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित, "लोकमान्य जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सम्मान" से सम्मानित किया गया है। श्री कुमार बेतिया के हरिवाटिका चौक निवासी है। उन्होंने ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय से मैट्रिक की पढ़ाई की है। उनकी मां मीना देवी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेवानिवृत कर्मचारी है। उनके सम्मानित होने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है। विदित हो कि वे ध्रुपद संगीत के प्राचीनतम परंपरागत भूमि बेतिया के सांगीतिक- साहित्यिक परिवेश में जन्मे है। डॉ रंजन कुमार का सांगीतिक परिचय गायन संगीत से प्रारंभ हुई। वायलिन वादन की शिक्षा द्वारम परंपरा के वरिष्ठ वायलिन वादक विद्वान टी एम पटनायक तथा वायलिन के हस्ता...