रामपुर, जुलाई 7 -- रविवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान हुई गोष्ठी के दौरान उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की अपील की गई। मानकपुर बंजरिया स्थित लक्ष्मी नारायण स्कूल में हुई गोष्ठी के दौरान पूर्व सांसद घनश्याम लोधी ने कहा कि शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती प्रतिवर्ष 6 जुलाई को मनाई जाती है। उन्होंने लोगों से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्तों पर चलने की अपील की। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर रोशनी डाली। गोष्ठी में क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...