देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को नई कॉलोनी में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी फिटनेस पार्क में साफ सफाई और जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया । वरिष्ठ भाजपा नेता आनन्द प्रकाश शाही ने कहाकि डॉ. मुखर्जी विद्वान के साथ दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक भी थे। वे भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को सबसे पहले रखते थे। नेहरू सरकार से मतभेद होने के बावजूद उन्होंने सिद्धांतों के साथ कोई समझौता नहीं किया। जब कश्मीर में धारा 370 लगाई गई और भारतीय नागरिकों को बिना परमिट प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक प्रधान, एक निशान और एक विधान का नारा देकर आंद...