मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सह प्राध्यापक डॉ. कुमारी मिलन को स्नातक और पीजी का नामांकन प्रभारी बनाया गया है। एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने इसकी अधिसूचना जारी की। डॉ. मिलन विभाग के कामों के अलावा नामांकन का भी काम मेडिकल कॉलेज में देखेंगी। एसकेएमसीएच में इससे पहले डॉ. अनंत नामांकन प्रभारी थे। डॉ. मिलन एक फरवरी से अपना दायित्व संभालेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...