प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) का वार्षिक सम्मेलन सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. मनीष राज को अध्यक्ष और डॉ. मनोज मिश्र को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में डॉ. आशुतोष सिंह सचिव, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने सह-सचिव, डॉ. विवेक जायसवाल ने कोषाध्यक्ष, डॉ.अरुणेश मिश्र व डॉ. अमरेश मिश्र सीडीएच और डॉ. राजीव त्रिपाठी ने सीडीआई पद का दायित्व संभाला। साथ ही डॉ.ललित नारायण सिंह, डॉ.आशीष मोहन, डॉ.जेपी वर्मा, डॉ.अविरल अग्रवाल, डॉ.शैलेश मौर्या, डॉ.स्वाति सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। राज्य पदाधिकारियों में डॉ.आलोक त्रिपाठी, डॉ.प्रदीप अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ.बीबी ति...