देहरादून, जून 15 -- फोटो देहरादून। उत्तरा होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की रविवार को एक होटल में इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष जेपी नौटियाल, महासचिव डॉ. रमन नाकरा, संरक्षक डॉ. डीके उपाध्याय चुने गए। होम्योपैथी निदेशक डॉ. जेएल फिरमाल अतिथि के तौर पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने डॉक्टरों से बढ़ चढ़कर होम्योपैथी की सेवा करने एवं सरकार से होम्योपैथी कॉलेज और अस्पताल खुलवाने की मांग उठाने का संकल्प दोहराया गया। साथ ही ट्रेड टैक्स का खत्म करने का अनुरोध किया गया। निदेशक डॉ. फिरमाल ने उन्हें कॉलेज खुलने की प्रक्रिया चलने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...