मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद की ज़िला कार्य समिति व संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक शिक्षक भवन दांग स्कूल परिसर कोर्ट रोड पर हुई। इसमें संघ के मांडलिक मंत्री मंडल मुरादाबाद व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उच्च प्राथमिक विद्यालय डीलरा रायपुर के सहायक अध्यापक डॉ. नीरज कुमार शर्मा को संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नीरज को यह पद उनके संघ के प्रति निष्ठा व कर्मठता को ध्यान में रखते हुए दिया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह दायित्व ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऊंगा तथा शिक्षक हितों के लिए हर समय तत्पर रहूंगा। किसी भी शिक्षक का शोषण होने नहीं दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता...