कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) गुरुवार को शहर के पांच सितारा होटल लैंडमार्क में आयोजित होने जा रही है। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने से सभी दावेदारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। एजीएम में सिर्फ पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। यूपीसीए की नई कार्यकारिणी के मुख्य पांच पदों पर कानपुर का दबदबा रहेगा। कानपुर के डॉ. निधिपति सिंघानिया दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गाजियाबाद के राकेश मिश्रा, सचिव पद पर कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर उमर मुस्तफा हुसैन और कोषाध्यक्ष पद पर कानपुर के सचिन आनंद शुक्ला रहेंगे। नए सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता वर्तमान कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर हैं। मुख्य पांच पदों के अलावा दो गवर्निंग क...