दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा को स्थायी कुलसचिव के रुप में नियुक्त कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना राजभवन सचिवालय ने गुरुवार को जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार विवि प्रशासन की ओर से दिए गए नामों में से कुलाधिपति ने डॉ. हंसदा को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। 20 मई को राजभवन ने पूर्व कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित को पदमुक्त करते हुए डॉ. हंसदा को प्रभारी कुलसचिव के रूप में कामकाज करने के लिए अधिकृत किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...