कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। कप्तान डॉ. चेतन के नाबाद शतक की बदौलत आईएमए वॉरियर्स ने आईएमए प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीत लिया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने आईएमए रॉयल्स को 61 रनों से हराया। फाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे टीएसएच मैदान, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईएमए वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 207 रन बनाए। कप्तान डॉ. चेतन ने मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। डॉ. ललित चौधरी ने 55 और डॉ. मानव लूथरा ने 20 रनों का योगदान दिया। जवाब में आईएमए रॉयल्स की टीम 19.1 ओवरों में 146 रन पर सिमट गई। डॉ. दक्ष गडी ने 56 रन और कप्तान डॉ. इरफान ने 22 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच डॉ. चेतन व मैन ऑफ द सीरीज़ डॉ. मानव लूथरा को चुना गया। विजेता टीम को डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. ...