किशनगंज, सितम्बर 11 -- पोठिया, निज संवादाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में बुधवार को 15 दिवसीय आवासीय कोर्स सीसीआईएनएम के 8वीं एवं 9वीं बैच का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 24 सितम्बर तक चलेगा। इस कोर्स का उद्देश्य उर्वरक डीलरों की पेशेवर क्षमता को बढ़ाना और उन्हें मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में पैरा-एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार करना है। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के एसोसिएट डीन सह प्रिंसिपल डॉ. के. सत्यनारायण रहे। उन्होंने कहा, कृषि में उर्वरक के साथ उन्होंने सरकार की प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे जागरूक किया है, और यह कोर्स डीलरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो उन्हें अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने में मदद करेगा। उर्वरक क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के लिए इ...