रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की, संवाददाता। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डा. संजय कंसल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस मौके पर एक विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। डॉ. संजय कंसल के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. एके मिश्रा को अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ.संजय कंसल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर अस्पताल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चिकित्सकों ने सीएमएस डॉ. संजय कंसल को उपहार आदि दिए। डॉ. कंसल ने अपने अनुभव साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...