लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- नगर पालिका परिषद शुक्रवार को एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी मिश्र द्वारा रचित पुस्तक समय की शिला पर, का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के सभागार में सायं तीन बजे आयोजित होगा। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य और संस्कृति से जुड़े गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पुस्तक का विधिवत विमोचन किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल रिंकू की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद के समस्त सभासदगण भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...