अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- डॉ. आईडी भट्ट को जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान का कार्यकारी निदेशक(प्रभारी) बनाया गया है। उनके पदभार गृहण करने पर संस्थान के वैज्ञानिकों ने उन्हें बधाई दी। डॉ. आईडी भट्ट के पदभार गृहण करने पर वैज्ञानिकों ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के तहत संस्थान हिमालयी पारिस्थितिकी व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही शोध व विकास कार्यों में भी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, डॉ. आईडी भट्ट ने कहा कि वह संस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। बता दें कि टिहरी गढ़वाल के कांडी गांव निवासी डॉ. आईडी भट्ट ने गढ़वाल विवि से स्नातक और पीजी की उपाधियां ली। 2005 में वह संस्थान में वैज्ञानिक बने। अब तक उनके दो सौ से अधिक शोध पत...