भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेज सबौर कॉलेज, सबौर के नए प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार झा होंगे। वे वहां की वर्तमान इंचार्ज डॉ. नाज परवीन की जगह लेंगे। वे कॉलेज में ही फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, डॉ. झा ने वरीयता का दावा करते हुए राजभवन को भी शिकायत भेजी थी। इस संबंध में राजभवन ने भी विवि से कई बार जवाब मांगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...