नई दिल्ली, जून 19 -- नई दिल्ली के विश्व हिंदी सचिवालय में हाल ही में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय समारोह में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमवीर गोकुल GCSK ने नोएडा निवासी साहित्यकार डॉ. अंजना सिंह सेंगर के गजल संग्रह 'यादों की रियासत' का लोकार्पण किया। इस दौरान देश-विदेश के अनेक साहित्यकार, विश्व हिन्दी सचिवालय के उप महासचिव डॉ. शुभंकर मिश्र और भारत के उप उच्चायुक्त विमर्श आर्यन भी मौजूद रहे। बुधवार को आयोजित हुए इस समारोह में राष्ट्रपति धरमवीर गोकुल ने सेंगर के इस नए गजल संग्रह 'यादों की रियासत' की खूब तारीफ की। गोकुल ने उनसे कहा कि आपको कभी रुकना नहीं है, और अपने लेखन की धारा को निरंतर बनाए रखना है। इस मौके पर विश्व हिन्दी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी ने कहा कि डॉ. अंजना सिंह सेंगर के गजल संग्रह के लोकार्पण से प्रेरणा लेकर हमने गजल विधा के...