देवघर, जुलाई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बॉल में पहली बार डॉ.सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पहला मैच मां मनसा बनाम पीवीआर पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मां मनसा टीम ने 91 रन बनाया। जवाब में उतरी पीवीआर पैंथर की टीम ने 2 विकेट खोकर 95 रन बनाते हुए जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच लिटिल पैराडाइज इलेवेन बनाम मुकेश फ्लावर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल पैराडाइज इलेवन ने 119 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुकेश फ्लावर ने सभी विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना सकी। इस प्रकार 29 रन से लिटिल पैराडाइज इलेवन ने जीत हासिल किया। जबकि तीसरा मैच कैलाश फाइटर बनाम स्टाइल इलेवेन के बीच खेला गया। जिसमें ...