हापुड़, जून 9 -- सराहनीय चिकित्सा सेवा और मरीजों के साथ अच्छे बर्ताव को लेकर गौरवान्वित बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्था द्वारा डॉ.दीपांशी को स्वर्ण भारत सम्मान से नवाजा गया। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ीं हस्तियों का हौंसला बढ़ाने का कार्य कर रही गौरवान्वित बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्था द्वारा गढ़ की चिकित्सक डॉ.दीपांशी को स्वर्ण भारत सम्मान 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान डॉ.दींपाशी को उनके उत्कृष्ट कार्य और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उनके समर्पण के लिए प्रदान किया गया है। जो एक अनुभवी टेलबोन विशेषज्ञ के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट और कायरोप्रैक्टर के रूप में मरीजों की सेवा कर रही हैं। जो अब तक पीठ दर्द और टेलबोन से संबंधित बीमारियों से पीडि़त हजारों मरीजों की जिंदगी में बेहतरी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हंै। जिनकी कायरोप्रैक्टिक थेरेपी ने न केवल अने...