हमीरपुर, जनवरी 20 -- राठ, संवाददाता। ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर एक नामांकन पत्र दाखिल होने पर डॉ.इंद्रपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित होकर दूसरी बार अध्यक्ष बने। जिसके बाद सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई थी। अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावक अजयपाल सिंह को लेकर डॉ.इंद्रपाल सिंह राजपूत ने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी डॉमहेंद्र पाल सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। लेकिन दूसरा नामांकन पत्र दाखिल न होने पर इंद्रपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित होकर अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार चुने गए हैं। इसके पहले बाबू स्वामी प्रसाद सिंह तकरीबन चार दशक पहले निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही इ...