जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ.अनुज सिंह का शोध लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित बीएमसी जर्नल में प्रकाशित होकर भारतीय चिकित्सा शिक्षा जगत को गौरवान्वित किया है। उनका यह शोध भारत के पांच प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों-प्रयागराज, रायपुर, उदयपुर, मुंबई और भोपाल में संचालित हुआ। अध्ययन का उद्देश्य एकीकृत वीडियो आधारित शिक्षण पद्धति और पारंपरिक व्याख्यान शैली के बीच प्रभावशीलता की तुलना करना था। परिणामस्वरूप यह पाया गया कि वीडियो आधारित शिक्षण अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ, जो विद्यार्थियों में रुचि, समझ और कौशल-विकास को प्रोत्साहित करता है। डॉ. अनुज ने बताया कि उनका यह शोध चिकित्सा शिक्षा को अधिक सरल, प्रभावशाली और छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्...