सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। एमएलटी कॉलेज सहरसा के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ हर्षवर्धन को महाविद्यालय का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह ने उन्हें यह दायित्व महाविद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों के प्रचार-प्रसार तथा मीडिया समूहों से बेहतर समन्वय के लिए सौंपा। प्राचार्य ने कहा कि मीडिया प्रभारी नियुक्त होने से महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों का संरक्षण एवं प्रसार सुनिश्चित होगा, जिससे आने वाले दिनों में नैक मूल्यांकन में भी सुविधा होगी। डॉ संजीव कुमार झा, अर्थपाल डॉ बलवीर झा, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, शिक्षकेतर संघ सचिव आशुतोष सिंह, डॉ वीणा कुमारी, डॉ मयंक भार्गव, डॉ रूपेश कुमार झा, डॉ धनंजय सिंह यादव, डॉ सिंकु आनंद, केडी राम, अमित सिंह एवं प्रियर...