अंबेडकर नगर, जून 6 -- भीटी, संवाददाता। भीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की तैनाती कर दी गई। भीटी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की कमी क्षेत्र वासियों को अखर रही थी। एमएलसी हरिओम पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर वहां पर स्थिति का जायजा लिया था। महिला चिकित्सक न होने पर चिंता जताई थी। एमएलसी ने चार जून को जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर भीटी सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती के लिए कहा था। एमएलसी की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने 24 घंटे के भीतर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी पांडे की तैनाती करा दी है। गुरुवार को देर शाम सीएचसी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...