बोकारो, सितम्बर 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के परिसर में रविवार को बोकारो विकास फोरम व नगरवासियों की तरफ से स्व. डॉ यू के मोहंती को श्रद्धांजलि देने को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी को 18 यूनिट ब्लड बोकारो वासियों ने डॉ मोहंती को श्रद्धांजलि के रूप में रक्तदान किया। इस रक्तदान में जिउतियां व्रत रख कर पूनम राय ने ब्लड डोनेट किया। कैंप में बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा पूनम राय ने सिर्फ अपनो बच्चों के लिए जितिया व्रत नहीं कर अनजान लोगों के लिए रक्तदान करने जीवन देने का काम किया है। इनकी सोच और प्रेरणा से सभी महिलाओं को सीख लेनी की जरूरत है। वहीं राजद नेता अवधेश यादव ने कहा कि सभी युवाओं को साल में चार बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। जिससे शरीर में नई ऊर्जा की संचार और दूसरे व्यक्त...