गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर की पहचान एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाई पर पहुंची है। अखिल भारतीय महापौर परिषद नई दिल्ली की घोषित कार्यकारिणी सूची में गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिषद की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की। अपनी नियुक्ति पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि गोरखपुर नगर निगम की उपलब्धियों, नागरिकों की सामूहिक शक्ति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में मिले राष्ट्रीय पुरस्कारों ने गोरखपुर को पूरे देश में नई पहचान दिलाई है। अब परिषद स्तर पर इस उपलब्धि को और ऊंचाई देने का संकल्प मेर...