धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर के जाने-माने डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ एनके सिंह रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के उपाध्यक्ष (सत्र 2026 से 2029 तक के लिए) चुने गए हैं। यह पहली बार है, जब झारखंड का कोई चिकित्सक इस विश्वस्तरीय संगठन के शीर्ष नेतृत्व में स्थान प्राप्त कर रहा है। मंगलवार को डीएचआरसी बेकारबांध में आयोजित सम्मान समारोह में आरएसएसडीआई झारखंड के सचिव डॉ अजय पतवारी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया। बताया कि 1972 में स्थापित और इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन से मान्यता प्राप्त आरएसएसडीआई का उद्देश्य अनुसंधान, चिकित्सक प्रशिक्षण और जन जागरुकता को बढ़ावा देना है। डॉ सिंह ने देशभर के दिग्गज चिकित्सकों को बड़े मतों के अंतर से हराकर यह जीत दर्ज की। यह उपलब्ध...