हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर । सं.सू. डॉ एचएन गुप्ता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मैच सोनपुर रेल एवं आम्रपाली क्रिकेट क्लब, शिवहर के बीच खेला गया। जिसमें सोनपुर रेल की टीम ने शिवहर की टीम को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित मैच का टॉस सोनपुर रेल के कप्तान फैज अली खान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवहर की टीम ने सभी ओवर की समाप्ति पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 50 रन, तथागत ने 19 रन तथा आकाश कुमार ने 18 रनों का स्कोर खड़ा किया। सोनपुर रेल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुपम कुमार...