कानपुर, अगस्त 31 -- शहर के वरिष्ठ आर्थो स्पेशलिस्ट डॉ एके अग्रवाल की गठिया पर विजय, घुटना प्रत्यारोपण पर लिखित पुस्तक का विमोचन रविवार को हुआ। बर्रा में आयोजित समारोह में डॉ अग्रवाल ने युवाओं में बढ़ते घुटने संबंधी रोग पर चिंता जताई। कहा कि बिगड़ी दिनचर्या, गड़बड़ दिनचर्या व आधुनिकता चकाचौंध के कारण जवानी में ही घुटने बूढ़े हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब घुटना प्रत्यारोपण के बदले रि-सर्फेसिंग विधि ज्यादा बेहतर व सुगम है। इसमें बगैर चीरा व ब्लड निकले घुटने का इलाज किया जाता है। अबतक कानपुर में 500 लोगों को इस विधि का लाभ मिल चुका है। कार्यक्रम के दौरान डॉ अग्रवाल व डॉ मनीषा अग्रवाल ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। अनुज अग्रवाल, डॉ केके पटेरिया, आदेश तिवारी, विप्लव अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...