नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- लॉन्ग टर्म में कंपनी के निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली कंपनी प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयरों में शुक्रवार को बहुत तेजी नहीं देखने को मिली है। लेकिन इस कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। जून क्वार्टर के अंततक डॉली खन्ना की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 2.27 प्रतिशत था। उनके पास कंपनी के 40.56 लाख शेयर थे। लेकिन अब सितंबर तिमाही में डॉली खन्ना की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 2.94 प्रतिशत हो गई है। उनके पास कंपनी के 52.61 लाख शेयर हो गए हैं। प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 165.65 रुपये पर खुला था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 191 रुपये और 52 वीक लो लेवल 132.50 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट...