नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप की नीलामी होने जा रही है। यह कैप ब्रैडमैन ने खुद अपने साथी क्रिकेटर को गिफ्ट की थी। इस कैप को उस क्रिकेटर का परिवार पिछले 70-75 सालों से संभाला हुआ था, मगर अब उन्होंने इस बैग ग्रीन कैप की नीलामी करने का फैसला किया है। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कैप अगले महीने नीलाम होगी। ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप में से एक की नीलामी लॉयड्स ऑक्शंस में होगी, जिसकी बोली $1 से शुरू होगी और 26 जनवरी, 2026 को खत्म होगी। 1 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का मतलब है कि ब्रैडमैन की कैप की नीलामी मात्र 60 रुपए से शुरू होगी। यह भी पढ़ें- 2025 में किस टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच? भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर लॉयड्स ऑक्शंस के ली हेम्स ने कहा, "यह क्रि...