सिमडेगा, जून 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामटोली स्थित डॉन बोस्को स्कूल में प्रबंधन समिति के द्वारा दो दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में यूथ आइकन फादर अशोक चेरे कुजूर उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र तथा बच्चों के जीवन शैली में आए बदलाव पर बोलते हुए शिक्षकों को अपने शिक्षण पद्धति में परिवर्तन लाने को कहा। उन्होंने माइनर प्रोटेक्शन एक्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों के विभिन्न बौदिधक क्षमता के बारे में बताते हुए शिक्षकों को बच्चों के बौद्धिक क्षमता के अनुरुप आपने शिक्षण कार्य में रणनीति बनाने पर बल दिया। मौके पर फादर कुलदीप, फादर अनूप, फादर जॉन, सिस्टर मारिया, जस्टिन आदि उपस्थित थे।

हि...