नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। एफएनजी पर सेक्टर-123 में डॉग शेल्टर बनाने की योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। यहां पर नियोजन विभाग से फाइल मंजूर नहीं हो सकी है। ऐसे में डॉग शेल्टर की शुरुआत होने में अभी समय लगेगा। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग की तरफ से करीब डेढ़ महीने पहले सेक्टर-123 में एक-एक एकड़ के दो डॉग शेल्टर के लिए स्थान चिह्नित किया गया। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग ने फाइल को मंजूरी के लिए प्राधिकरण के ही नियोजन विभाग के पास भेज दिया था। खास बात यह है कि अब तक नियोजन विभाग ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी है। इस वजह से शेल्टर बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। उच्चतम न्यायालय ने करीब दो महीने पहले आक्रामक कुत्तों को स्थाई रूप से रखने के लिए अलग शेल्टर बनाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि अब आक्रामक कुत्तों को स...