मेरठ, अक्टूबर 4 -- वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल कैंट में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में डॉक्यूमेंट्री द्वारा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द मेकिंग ऑफ द महात्मा दिखाई। फिल्म में गांधी के बचपन से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की महत्वपूर्ण घटनाओं प्रस्तुत किया। फिल्म के माध्यम से बच्चों ने जाना कि कैसे महात्मा गांधी ने बिना हिंसा का सहारा लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और सत्याग्रह का अनोखा मार्ग दिखाया। विद्यालय के निदेशक एचएम राउत ने शिक्षकों द्वारा किए प्रयास की सराहना की। कार्यवाहक प्रधानाचार्या रोमा रंजन ने उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...