फरीदाबाद, जनवरी 10 -- फरीदाबाद। डॉक्टर के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के आरोप में साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने इनमें से दो आरोपियों को पुलिस की पेशकश पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। जबकि तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी साहिल यादव निवासी गांव बंश्वराना, जिला कोटपूतली, नेमीचंद सैनी निवासी अरावली विहार, जयपुर, राम सिंह निवासी गांव अमाई ढाणी समाला, बहरोड़, अमित शर्मा निवासी पवनपुरी, जयपुर और नरेंद्र सिंह निवासी गांव जलोपुरा, जिला फिरोजाबाद, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को अपन...