गढ़वा, जनवरी 23 -- भवनाथुर, प्रतिनिधि। डॉक्टर साहेब के नाम से प्रसिद्धि पाए चर्चित व प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी रामलाल प्रसाद गुप्ता का गुरुवार की दोपहर इलाज के लिए गढ़वा ले जाने के क्रम में निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर उनके ढेकुलिया स्थित आवास पर कई व्यवसायी रौनियार वैश्य समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पहुंचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर डॉक्टर साहेब को बेहद जिंदादिल इंसान बताया। विशुनपुरा निवासी रामलाल प्रसाद पिछले तीन दशकों से सूर्य मंदिर भवनाथपुर के सामने संजय मेडिकल में बतौर संचालक दुकान चलाते आ रहे थे। अपनी जिंदादिली और हंसमुख प्रवृति के कारण वे क्षेत्र के लोगों में अलग ही पहचान बना लिए। संघ और गायत्री परिवार से जुड़कर उनके सभी कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते थे। भवनाथपुर के लोगों में वह डॉक्टर साहेब...