उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव, संवाददाता। क्षेत्र में संचालित मानक विहीन नर्सिंग होम और क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसीएमओ ने शुक्रवार को डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन न मिलने पर दो नर्सिंगहोम और क्लीनिक को सील कर दिया। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने डॉ. नितिन श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में संचालित नर्सिंगहोम और क्लीनिकों की जांच की। सबसे पहले एसीएमओ चकलवंशी में संचालित कुशवाहा पॉली क्लीनिक पहुंचे। इस दौरान यहां कोई चिकित्सक नहीं मिले। एसीएमओ ने जब क्लीनिक संचालकों से इस बारे में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर क्लीनिक सील कर दिया गया। इसके बाद जांच टीम सामने संचालित एक क्लीनिक पर पहुंची, जहां संचालक रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर टीम ...