देवघर, मई 28 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के ब्लॉक रोड के रहने वाले निताय दास व लता दास का पुत्र कृष्णा दास ने इस वर्ष के जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 470 अंक लाकर प्रखण्ड टॉपर बनने का श्रेय हासिल किया है। वह पालोजोरी सनरेज हाई स्कूल का छात्र है। प्रखंड व स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल करने पर उसके परिवार में हर्ष है। अपने पुत्र की सफलता पर निताई दास व लता देवी जहां हर्षित देखे जा रहे हैं। वहीं कृष्णा दास के दादा प्रह्लाद दास, बड़े दादा पशुपति दास,बड़े पापा चेतन दास, दिलीप दास, अशोक दास ,दुलाल दास आदि ने भी कृष्णा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। कृष्ण दास के पिता ने कहा कि उसका पुत्र का ध्यान हमेशा से पढ़ाई में बेहतर कर अच्छा करने की रही है । कृष्णा दास ने कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है। जानकारी हो कृष्णा ...