हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी संवाददाता। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने अपने 31 वर्ष में प्रवेश करते हुए रविवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया। सर्वसम्मति से डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को क्लब अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश गुप्ता, अपूर्व व निशुल अग्रवाल को पुन महासचिव बनाया गया। डॉ. अनुज अग्रवाल, अनुज कांत अग्रवाल को उपाध्यक्ष और सुमन जैन को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया। निदेशक पद पर डॉ. अभिषेक मित्तल, पंकज अग्रवाल एवं संजय गर्ग निर्वाचित घोषित हुए। जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी मुकेश अग्रवाल व विजय कुमार शर्मा को सौंपी गई और राखी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...