लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- खमरिया, संवाददाता। धौरहरा सीएचसी में तैनात रहे डॉक्टर पर एक ग्रामीण ने 2.30 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ग्रामीण की तहरीर पर धौरहरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी डॉक्टर लखनऊ का रहने वाला है। जो मौजूदा समय में रामपुर के जिला महिला अस्पताल में तैनात है। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के दरिहलपुरवा मजरा खरवहिया नम्बर 1 निवासी रामदेव पुत्र कुंअर बहादुर ने धौरहरा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि सीएचसी धौरहरा में डॉ. कृष्ण कुमार रंजन पुत्र पुलईराम निवासी कृष्णानगर लखनऊ की तैनाती थी। तहरीर के मुताबिक रामदेव दवा लेने धौरहरा सीएचसी जाता था। जिससे दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि डॉ . रंजन ने 25 अक्टूबर 2023 को अपनी कुछ जरूरतें बताकर रामदेव से उधार 1,18000 रुपये लिए। उसके बाद फिर डॉक्टर ने रामदेव से 1,1200...