प्रयागराज, जनवरी 22 -- हाईकोर्ट के अधिवक्ता गणेश शंकर शुक्ला ने निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करछना के सेमरी अकोढ़ा निवासी गणेश शंकर शुक्ला ने गुरुवार को डीसीपी यमुनानगर से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि 29 अक्तूबर को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर के गलत इंजेक्शन दिए जाने से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। पूर्व में सीएमओ से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...