नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दिवाली के दिन यानी मौत से तीन दिन पहले, डॉक्टर और उसके गिरफ्तार साथी के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों में उत्सव के दौरान ली गई तस्वीरों को लेकर कहासुनी हुई थी। लेडी डॉक्टर और आरोपी प्रशांत बांकर रिलेशनशिप में थे। दीपावली उत्सव की तस्वीरों को लेकर हुआ विवाद बड़ी बहस का कारण बन गया। यह भी पढ़ें- सम्मान से भेज सकते थे, चेन से बांधकर क्यों रखा; भावुक हुए US से लौटे प्रवासी सतारा के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को फलटण के एक होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। उसकी हथेली पर लिखे नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने पर बलात्कार और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मानसिक प्रताड़ना का आर...