वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 1 -- यूपी में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग के रेजिडेंट के लिए आफत बनी युवती एकतरफा प्यार में जुनूनी हो गई है। वह डॉक्टर को अपना प्रेमी मानकर पीछा करती है। मनोचिकित्सकों की माने तो युवती में इरोटोमेनिया नामक बीमारी के स्पष्ट लक्षण दिख रहे हैं। यह विकार व्यक्ति को यह दृढ़ भ्रम पैदा कर देता है कि कोई उच्च पद वाला व्यक्ति उससे प्रेम करता है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. तपस आइच ने बताया कि युवती को इरोटोमेनिया का संदेह है। यह एक दुर्लभ डेल्यूजनल डिसऑर्डर है। जो सिजोफ्रेनिया से जुड़ा होता है। जिसमें व्यक्ति को यह दृढ़ भ्रम होता है कि कोई दूसरा व्यक्ति, अक्सर उच्च पावर वाला या सेलिब्रिटी, उससे प्रेम करता है। यह डी क्लेराम्बॉल्ट सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। यह भी पढ़ें- ड...