पूर्णिया, जनवरी 10 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के बनभाग चुनापुर पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभाग के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन से केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भाष्कर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजिल दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डॉ. जितेंद्र कुमार विगत डेढ़ साल से बनभाग स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के पद पर पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु पैतृक गांव मधेपुरा जिले के सुखासन गांव में हुई। वे लंबे समय से बीमार थे। शोकसभा में डॉ. किशोर भारती, डॉ. गुंजन कुमारी, डॉ. सोनी कुमारी, बीएचएम निशी श्रीवास्तव, शंभु नाथ दास, विनोद कुमार ...