लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कैंसर संस्थान में बिना साक्षात्कार डॉक्टर के चयन के मसले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। चार सदस्यीय जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक का तबादला कर दिया गया है। कैंसर सुपर स्पेशियल्टी संस्थान में 96 चिकित्सकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। इसमें देश भर के करीब 150 चिकित्सकों ने आवदेन किया था। चार सितंबर को चयनित डॉक्टरों की सूची जारी की गई थी। इसमें एनस्थीसिया (बेहोशी) विभाग में छह डॉक्टरों का चयन किया गया। चयनित चिकित्सकों की लिस्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर पर डॉ. श्वेता अग्रवाल का नाम भी शामिल है। जबकि साक्षात्कार में वह शामिल भी नहीं हुई थीं। हल्ला मचने के बाद रिजल्ट में संशोधित कर दिया गया। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि रिजल्ट में संशोधन कर दिया ग...