नोएडा, जून 6 -- जिला अस्पताल की ओपीडी के दौरान पर्स चोरी हुआ मोबाइल पर रुपये निकलने के तीन बार मैसेज आए नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में तीन जून को ओपीडी के दौरान महिला चिकित्सक का पर्स चोरी हो गया। चोर ने पर्स में रखे डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. दीपिका गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह तीन जून को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं। एकाएक भीड़ बढ़ने पर मरीज ज्यादा आ गए। इसी बीच किसी ने कमरे में रखे बैग से पर्स चोरी कर लिया। दोपहर बाद चिकित्सक के मोबाइल पर डेबिट कार्ड से रुपये कटने के तीन मैसेज आए। पहला 50 हजार, दूसरा 10 हजार और तीसरा मैसेज 40 हजार रुपये का था। मैसेज देखकर वह चौंक गईं। उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें ...