गया, अक्टूबर 13 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हो गयी। घटना रविवार की देर रात की है जब चेरकी से एक महिला मरीज को लेकर कुछ लोग इमरजेंसी में पहुंचे। डयूटी पर रहे डॉक्टरों ने तुरंत महिला का ईसीजी की। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी। इतना सुनते ही परिजन उग्र हो गये और हंगामा करते हुये ड्यूटी पर रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट करने को उतारू हो गये। इस दौरान बीच -बचाव करने आये इंटर्न को मारपीट कर दिया और महिला के शव को लेकर चले गये। घटना की सूचना मिलते ही अधीक्षक व उपाधीक्षक पहुंचे इमरजेंसी जैसे ही घटना की सूचना मिली। अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा व उपाधीक्षक डॉ. प्रवीण अग्रवाल व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष इमरजेंसी पहुंचे और मामले को शांत कराया। मरीज...