सीतापुर, जनवरी 23 -- पैंतेपुर, संवाददाता। कस्बे में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने निरीक्षण किया। जहां चिकित्सक और स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिले। ऐसे में चिकित्सक और स्टाफ नर्स का 15-15 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की। जबकि केंद्र से संबंधित पूछताछ करने पर फार्मासिस्ट कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। जिस पर उनका भी 15 दिन का वेतन काटा गया। तहसील महमूदाबाद के पैंतेपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार पहुंचे। जहां डॉ. सुभाष चौधरी, स्टाफ नर्स अनीता अनुपस्थित मिले। ऐसे में उन्होंने कार्यवाही करते हुए डॉक्टर और स्टाफ नर्स का 15-15 दिन का वेतन काट दिया। उन्होंने सबसे पहले मातृ सुरक्षा, वार्ड रूम, लेबर रूम, जेएसवाई रूम की व्यवस्थाएं देखीं...