मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता डॉक्टरों को अब पर्चा पर दवा का नाम साफ-साफ अक्षरों में लिखना होगा। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी ) ने सभी मेडिकल कॉलेजों को इस बारे में निर्देश दिया है। एनएमसी ने डॉक्टरों को लिखावट में सुधार के निर्देश दिए हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा है कि डॉक्टर जो भी दवा मरीजों को लिखें वह साफ अक्षरों में हो, ताकि उसे पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। आड़ी-तिरछी और अस्पष्ट लिखावट अब नहीं चलेगी। वहीं, एसकेएमसीएच की प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने कहा कि एनएमसी के निर्देशों का पालन किया जाएगा। डॉक्टरों की लिखावट पर नजर रखने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। एनएमसी ने इसका भी निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दिया है। ...