महाराजगंज, जुलाई 8 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली निवासी एक अधेड़ को सोमवार को जहरीले सांप ने डंस लिया। उसे गंभीर हालत ने निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेहनत करके उसकी जान बचा ली। ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली निवासी श्रीकिशुन घर से खेत में सुबह काम करने गया था। इस बीच जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। वह अचेत हो गया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था, आंख से धुंधला दिखाई दे रहा था, आंख की पुतली नीचे हो गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए सुबह नौ बजे निचलौल सीएचसी लेकर आए, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरनाथ जायसवाल और फार्मासिस्ट ने उसे भर्ती करते हुए बारी बारी से 17 वायल एंटी स्नेक वेनम और अन्य जरूरी इंजेक्शन आदि लगाया। इसके कुछ घंटे के बाद उसका ब्लड प्रेसर और पल्स नॉर्मल स्थिति में आ गया और वह ह...